पूरीपूरी

इन दिनों शादी विवाह का सीजन पूरे देश में चल रहा है. जगह-जगह धूमधाम से शादी विवाह का आयोजन किया जा रहा है. नियम के अनुसार लड़की वाले बारातियों का जमकर स्वागत कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच झारखंड से जो खबर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है. कहां जाता है कि बारातियों को भोजन के दौरान ठंडा पूरी मिलने से हंगामा मच गया. बराती और सराती के बीच मारपीट होने लगी. मामला पहले गाली गलौज से शुरू हुआ फिर हाथापाई पर उतर आया. घटना में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार पूरा मामला झारखंड के गिरिडीह का बताया जाता है. इस बाबत मुफस्सिल थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया गया है. द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पत्रोंडीह सेंट्रल पीठ में आयोजन किया गया था. पूजन के दौरान बारात के लोग गरम पूरी के कारण हंगामा करने लगे।

गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया. दोनों तरफ से हथियार का प्रयोग भी होने लगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उस पर आरोप लगाया जा रहा है कि पूरी मांगने के बहाने उसने जमकर बवाल किया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *