कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई।
इस बीच, सियासी दलों में पहलवानों को समर्थन देने की होड़ मची है। रविवार को भी कई बड़े नेताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया।
हाल में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही पहलवानों के बयान दर्ज कर सकती है। कुछ मामलों में धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज हो सकते हैं।