नेपाल बंगाल पटना के अलावे कई विश्वविद्यालय से कई विषयों के विद्वान करेंगे शिरकत
सम्मेलन का विषय है “जेंडर इक्विटी एंड वूमेन एंपावरमेंट” नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी दिखाया जाएगा पहले महिलाएं कहां थी और आज महिलाएं कहां है
भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के पीजी मनोविज्ञान विभाग में आगामी 10-11 मई को आयोजित होने वाले “जेंडर इक्विटी एंड वूमेन एंपावरमेंट” विषय पर दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग अनुशासन के विभागों के विशिष्ट एक्सपर्ट आएंगे और अपनी बातों को छात्रों के सामने रखेंगे ।
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष संगीता झा ने बताया कि यह सेमिनार 10 मई और 11 मई को आयोजित की जाएगी यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें दो से तीन दशक पहले जो सरकार के द्वारा लिंगभेद पर कार्य किए गए हैं उस पर चर्चा परिचर्चा होगी ,सरकार के द्वारा जो 30 वर्ष पहले तक कार्य किया गया है काफी सराहनीय कार्य रहा है जिससे महिलाएं आज खुलकर सामने आ रही हैं, इस पर समाज में कितना लाभ मिल रहा है इसका मूल्यांकन व समीक्षात्मक वार्ता की जाएगी साथ ही अभी भी काफी कमियां देखी जा रही हैं इसका भी मूल्यांकन किया जाएगा
