भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केवल चर्चा में बने रहने के लिए नीतीश कुमार एक ऐसे समय में विपक्षी एकता का प्रयास करते दिखते रहना चाहते हैं, जब शरद पवार अडाणी मुद्दे की हवा निकाल चुके हैं।
शरद पवार यहां तक कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन के कल का कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में नीतीश कुमार की दिल्ली, कोलकाता या लखनऊ की यात्रा का कोई असर नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा शून्य से 64 विधायकों और 18 सांसदों की पार्टी बन गई।
सवाल किया कि क्या बंगाल में कांग्रेस, माकपा और टीएमसी को एक मंच पर लाया जा सकता है? यूपी में एक बार राहुल-अखिलेश मिलकर भाजपा को हराने में विफल रहे तो दूसरी बार बसपा-सपा मिलकर लड़े फिर भी विफल रहे।