2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने तथा इसे और मजबूती देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार दोनों नेताओं से एक दिन में ही मुलाकात करने क्रमश कोलकाता तथा लखनऊ विशेष विमान से जाएंगे।

तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को विपक्षी एकजुटता के मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए दोनों पार्टियों के प्रमुखों से नीतीश कुमार की बातचीत को राजनीतिक हलकों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नीतीश कुमार के साथ कोलकाता और लखनऊ की यात्रा में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के भी साथ रहने की संभावना है।

सनद रहे कि इसी माह 11 अप्रैल को नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ थे।

12 अप्रैल को नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात में विपक्षी एकता के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से उत्तर भारत में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को एकजुट करने का अनुरोध किया था। अब नीतीश कुमार अपनी दिल्ली यात्रा के महज 11 दिन बाद उस अभियान को तेजी देने जा रहे हैं।

रविवार को पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने इसे खारिज न करते हुए कहा था कि समय आने पर सब बता देंगे।

हालांकि कांग्रेस के बैनर तले ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को लाना बहुत आसान नहीं है। नीतीश कुमार की इस यात्रा की सार्थकता इन दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया से अगले कुछ दिनों में सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *