राज्य में सुधा दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा पनीर, घी व मक्खन की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। सुधा गोल्ड व शक्ति की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर, जबकि सुधा गाय दूध की कीमत में चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। वहीं आधा लीटर पाउच वाली सभी श्रेणी के दूध की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि की गई है।
दूध की नई दर आगामी 24 अप्रैल से प्रभावी होगी। नई दर की अधिसूचना बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) की ओर से जारी कर दी गई है। हालांकि बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद कॉम्फेड की ओर से दावा किया गया है कि बाजार में उपलब्ध अन्य दूध कंपनियों की तुलना में सुधा के दूध अब भी दो-तीन रुपये प्रति लीटर सस्ते हैं।
गौरतलब है कि पिछली बार दूध की कीमतों में अक्टूबर 2022 में वृद्धि की गई थी। दूध की कीमतों में वृद्धि से पहले कॉम्फेड की वित्त समिति बैठक हुई थी। उसमें समिति की ओर से दूध की कीमतों में वृद्धि करने की अनुशंसा की गई। एक ओर दूध की कीमतों में वृद्धि से आम लोगों की जेबें हल्की होंगी तो दूसरी ओर इसका लाभ राज्य के पशुपालकों को मिलेगा। उन्हें लगभग ढाई रुपये से लेकर चार रुपये प्रति लीटर अब अधिक पैसे मिलेंगे।
मक्खन की कीमत में भी वृद्धि
कॉम्फेड की ओर से सुधा दूध के अलावा घी, पनीर व मक्खन की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। अभी सुधा घी की कीमत आधा किलो के पाउच में 290 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 320 रुपये कर दी गई है।
जबकि एक लीटर पाउच का दाम 570 से बढ़ाकर 630 रुपये कर दिया गया है। 15 किलो टीन में घी की कीमत 8600 थी, जिसे बढ़ाकर 10500 कर दी गई है। पनीर में 100 ग्राम की कीमत अब 41 के बदले 46 रुपये हो गई है। 200 ग्राम पनीर की कीमत को 75 से बढ़ाकर 85 कर दिया गया है।
वहीं आधा किलो पनीर की कीमत 185 रुपये थी जिसे 205 रुपये कर दी गई है। एक किलो पैक वाले पनीर की कीमत को 360 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। 50 ग्राम मक्खन की कीमत 28 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 48 रुपये से 56 रुपये जबकि आधा किलो मक्खन की कीमत को 235 से बढ़ाकर 275 रुपये कर दिया गया है।