NHRO, New Delhi यानी ( नेशनल ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन ) के द्वारा पिछले 21 नवंबर 2022 को रेडिसन ब्लू होटल, अमृतसर में समाज के 10 अलग अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान कामय करने वाले लोगो को सम्मानित करने का काम किया था । उसी करी मे भागलपुर के जाने माने शिक्षाविद व जीवन कौशल प्रशिक्षक के रूप मे देबज्योति मुखर्जी को अंतरराष्ट्रीय एचिवर अवार्ड से नवाज़ा गया ।

हालाँकि कुछ विशिष्ट कारणों की वजह से वह वहां नहीं पहुंच पाए थे। प्रमाण पत्र पाने के बाद डॉ देबज्योति मुखर्जी ने कहा यह मेरी जिंदगी का पहला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है और आज मैं काफी खुश हूं, उन्होंने फेसबुक पोस्ट मे कहा की जब संस्था के माननीय पदाधिकारी (आशीष पांडेय) जब स्वयं इस पुरस्कार को लेकर मेरे घर पहुंचे तो खुशी के आंसू छलक पड़े ।

डॉ देबज्योति मुखर्जी के नॉमिनेशन से लेकर उन्हें यह प्रमाण पत्र ससम्मान पहुंचाने का काम दशांश फाउंडेशन के संस्थापक आशीष पांडेय के द्वारा किया गया साथ ही साथ आशीष पांडेय ने बताया की इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन जुलाई महीने में लीला होटल दिल्ली में होने वाला है।

हर साल इस अवार्ड को पाने के लिए देश के अलग-अलग भागो से हजारों प्रतिभागी भाग लेते हैं। यदि आप भी किसी क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा रखते है तो आप दशांश फाउंडेशन से संपर्क कर सकते है
संपर्क सूत्र 7728908883,8118898958

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *