शनिवार को बिहार में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए। इनमें केवल पटना से ही 60 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 412 हो गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 91 मरीज मिले थे।
शनिवार को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक कोरोना मरीज मौत हो गयी। सबौर निवासी 65 वर्षीय महिला को बीपी व शुगर की बीमारी से पहले से थी। वह 11 अप्रैल को भर्ती हुई थी। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की अपील की है। साथ ही अस्पतालों में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बेगूसराय में एक,भागलपुर में एक, दरभंगा में दो, पूर्वी चम्पारण में तीन, गया मेें पांच, गोपालगंज में तीन, कैमूर में चार, खगड़िया में आठ, मधेपुरा में चार, मुंगेर मेें नौ, मुजफ्फरपुर में नौ, पूर्णिया में सात, रोहतास में दो, सहरसा में दो, सीतामढ़ी में 3, वैशाली मेें दो तथा शिवहर, किशनगंज, मधुबनी व पश्चिम चम्पारण में एक मरीज मिले हैं।