जल जीवन हरियाली से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को दिए गए कई दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गए जल जीवन हरियाली योजना के तहत पूरे बिहार के सभी जिलों में कई कार्य चल रहे हैं जिसको लेकर आज समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली योजना के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें जल जीवन हरियाली से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मी इस बैठक में मौजूद थे। बैठक के दौरान जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति पर विशेष जोर दिया गया और इस योजना के तहत जिला अधिकारी के द्वारा कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए साथ ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।