केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हम के संरक्षक जीतन राम ने नई दिल्ली में मुलाकात की। मौजूदा सियासी हलचल के बीच महागठबंधन के घटक दल का मुखिया होते हुए भी एनडीए के मुख्य दल भाजपा के प्रमुख नेता से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

हालांकि जीतन राम मांझी ने सफाई दी कि वे महागठबंधन की बैठक में पहले ही कसम खा चुके हैं कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।

पूरी भावनात्मकता के साथ वे इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं, तो ऐसे फिर इस तरह के सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है। मामले को लेकर हम प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है

कि यह मुलाकात बिहार के तीन महापुरुषों -जननायक कर्पूरी ठाकुर, प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह और पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने को लेकर था।

इस मुलाकात के दौरान बाबा दशरथ मांझी उद्यान एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्येंद्र गौतम मांझी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *