हम के संस्थापक संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरुवार को मुलाकात करेंगे।
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात नई दिल्ली में होगी। बताया जा रहा है कि मुलाकात की मुख्य वजह माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने की मांग करना है।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की कई समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि मांझी की पार्टी हम राज्य की महागठबंधन सरकार में साझेदार है।
ऐसे में जीतन राम मांझी के भाजपा के प्रमुख नेता से नई दिल्ली जाकर मुलाकात करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
हालांकि हम के नेता ऐसे किसी कयास को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए श्री शाह से मांझी की भेंट को महज एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं।