आईपीएल के 16वें सीजन का 17वां मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इसी बीच चेन्‍नई के लिए अच्‍छी खबर आ रही है कि उसका एक खतरनाक गेंदबाज फिट हो गया है, जो एक बार फिर प्‍लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए बल्‍लेबाजों का काल बन सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के तहत आज 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं और दो-दो मैच जीतकर चार-चार अंक हासिल किए हैं। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ देखने को मिलेगी। राजस्‍थान की सलामी जोड़ी इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रही है, लेकिन आज चेपक में चेन्‍नई के स्पिन गेंदबाजों से आमना-सामना होगा। इसी बीच चेन्‍नई के लिए अच्‍छी खबर आ रही है कि उसका एक खतरनाक गेंदबाज फिट हो गया है, जो एक बार फिर प्‍लेइंग इलेवन में वापसी करेगा।

बता दें कि चेपॉक चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड हैं, जहां उसने पिछले 20 मैचों में से 17 में जीत दर्ज की है। चेपॉक की पिच की बात करें तो यहां स्पिनरों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। क्‍योंकि यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे गेंद बल्‍ले पर रुककर आती है। यही वजह है कि इस पिच पर चेन्‍नई के दिग्‍गज स्पिनर कहर ढहा सकते हैं।

चेन्‍नई की स्पिन तिकड़ी बल्‍लेबाजों का बनेगी काल

बता दें कि इस मैच मोईन अली की वापसी होना तय माना जा रहा है। मोईन खान पहले दो मैच तो खेले थे, लेकिन पिछले मैच में अस्‍वस्‍थ होने के कारण प्‍लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। बताया जा रहा है कि अब वह पूरी तरह फिट हैं और टीम में शामिल किए जाएंगे। मोईन के साथ मिचेल सेंटनर और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी राजस्‍थान के बल्‍लेबाजों का काल बन सकती है। इतना ही नहीं स्पिन ट्रैक पर श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षणा को भी मौका मिल सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ और ट्रेंट बोल्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *