भागलपुर के नगर परिषद सुलतानगंज में बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा तपतपी धुम को देखते हुए नगर परिषद के जनता एंव नगर परिषद के कर्मचारियों के लिये आरओ चिल्ड वाटर लगाया गया| जिसका आज विधिवत उदघाटन उपसभापति नीलम देवी एंव बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के द्वारा फिता काट कर किया गया|
इस दौरान उपसभापति नीलम देवी ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार के द्वारा नगर परिषद सुलतानगंज कार्यालय के प्रांगण में आरओ चिल्ड वाटर लगाया गया है| जिससे सुलतानगंज की जनता एंव कर्मचारी तेज धुप होने पर ठंडा पानी पी सकें| इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दि|
इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया के शाखा अधिकारी सिद्धार्थ राज नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे|