उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार की शाम नई दिल्ली रवाना हो गए। राजद सूत्रों के अनुसार मंगलवार को तेजस्वी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर सकती है। उनसे नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ की जाएगी।
इसके पूर्व 25 मार्च को सीबीआई ने इसी मामले में तेजस्वी यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी। वहीं, इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री एवं सांसद डॉ. मीसा भारती से भी पूछताछ की थी। तेजस्वी यादव राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि, दिल्ली रवानगी के पूर्व तेजस्वी ने इस संबंध में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
लालू प्रसाद डॉक्टरी सलाह को सिंगापुर जाएंगे
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लगातार चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। एक बार फिर उन्हें चिकित्सकीय सलाह के लिए सिंगापुर जाना है। सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद 13 अप्रैल को सिंगापुर रवाना हो सकते हैं।