लालू को वीडियो कॉलिंग से तैयारी की दी जानकारी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद को इफ्तार कार्यक्रम शुरू होने के घंटेभर पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एक-एक पंडाल, जलपान के इंतजाम, बैठने की जगह इत्यादि की जानकारी दी। व्यवस्था बनाए रखने की निगरानी में अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव, चितरंजन गगन, बल्ली यादव, मृत्युंजय तिवारी, ई. अशोक यादव, शिवचंद्र राम, एजाज अहमद, मदन शर्मा, निराला यादव, गुलाम रब्बानी, खुर्शीद आलम सिद्दीकी आदि रहे।
राजद की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री के आगमन पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पर्यटन मंत्री तेजप्रताप यादव व अन्य नेताओं ने उनकी आगवानी की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। वह तेजस्वी यादव के साथ बैठे। रविवार की शाम को दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किया गया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा, विजेंद्र प्रसाद यादव, शिवानंद तिवारी, आलोक कुमार मेहता, वृशिण पटेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अजित शर्मा, भाकपा माले के महबूब आलम सहित महागठबंधन सरकार के सभी मंत्री व घटक दलों के विधायक व प्रमुख नेता राजद के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। हलांकि राजद की ओर से भाजपा नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था पर वे नहीं आए।इस मौके पर लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रमजान तो डर व नफरत के खिलाफ एक संदेश है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को इफ़्तार में शामिल सीएम नीतीश कुमार। मौके पर तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, विस अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी, सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, शिवानंद तिवारी, ललन सिंह, विजय चौधरी व अन्य।
चिराग ने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया
राजद की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने गए लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भी मिलता हूं, पैर छूता हूं। विरोध नीतियों का करता हूं, व्यक्ति विशेष से कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता एक भ्रम मात्र है। एक मंच पर प्रधानमंत्री पद के इतने दावेदार हैं, तो व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं इतनी हावी हो जाती है कि ऐसे में किसी एक को कोई नेता मान लें, ऐसा नहीं होता।
चिराग के आने पर लगे नारे
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान जब इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे तो युवाओं में तेजस्वी-चिराग को लेकर काफी उत्साह रहा और जमकर नारेबाजी की। तेजस्वी-चिराग जिंदाबाद और भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे के नारे भी लगे। हालांकि, इस नारेबाजी के बीच चिराग पासवान झेंपते हुए नजर आए।
इफ्तार भाईचारे का प्रतीक वीआईपी
दावत ए इफ्तार या फिर किसी भी प्रकार के भोज में आमंत्रण का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। यह एकता और भाईचारे का संदेश होता है, यह बातें वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने रविवार को बयान जारी कर कही। वे राजद की ओर आयोजित इफ्तार में वीआईपी को आमंत्रित किए जाने पर कही। वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के प्रतिनिधि के रूप में राजद के इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए।
