राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक में 9 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर दावत-ए- इफ्तार के आयोजन का निर्णय लिया गया।
पहले 13 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन, बाद में तिथि में बदलाव कर दिया गया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि दावत-ए-इफ्तार को लेकर सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पर्यावरण, सांसद डॉ. मीसा भारती और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव रोजेदारों का स्वागत करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि पिछले वर्ष भी पार्टी की ओर से दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया था।
