मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आहर, पईन नेटवर्क का काम बिहार के दक्षिणी इलाके में पांच हजार साल पहले शुरू हुआ था। उस समय के लोग भी इसके महत्व को समझते थे। हाल में बिहार में जल और हरियाली के लिए किये गये कार्यों को विश्व स्तर पर सराहा गया है। जल संरक्षण को लेकर राज्य के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि विभाग के इंजीनियर गांव-गांव में जायें और जायजा लेते रहें कि जल संचयन को लेकर क्या-क्या काम करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को लघु जल संसाधन विभाग के 715 करोड़ की 628 सतही सिंचाई और जल संचयन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यान करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अच्छा काम करने वाले इंजीनियर की लोग काफी तारीफ करते हैं।

सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी-मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रहे हैं। सौर ऊर्जा ही असली ऊर्जा है। जब पृथ्वी नहीं रहेगी तब भी सौर ऊर्जा रहेगा। मुख्यमंत्री आवास में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उससे ज्यादा सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। आपलोग सभी अच्छे ढंग से काम करते रहेंगे, इसका मुझे पूरा भरोसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2012 में हमलोगों ने हरियाली मिशन की शुरुआत की। इसके अंतर्गत 24 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से 22 करोड़ पौधे लगाये गये हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत चार सालों में दस करोड़ 72 लाख पौधे लगाये गये हैं। बिहार का हरित आवरण अब 15 प्रतिशत हो गया है। इसे 17 प्रतिशत पर ले जाना है।

सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराइए

आजकल सोशल मीडिया का दौर है। आपलोग सभी चीजों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराइए। बिहार में कई अच्छे काम किए गए हैं, जिसकी चर्चा नहीं की जाती है। छोटी नदियों को जोड़ने का काम चल रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि सिर्फ निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि उनकी मरम्मत का काम भी विभाग को करना है। मौसम को लेकर हमलोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। फसल अवशेष को नहीं जलाने को लेकर भी लोगों को जागरूक करते रहें। अभी भी कुछ लोग पराली जलाते हैं।

242 योजनाओं का उद्घाटन किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लघु जल संसाधन विभाग की 242 योजनाओं का उद्घाटन और 386 का शिलान्यास हुआ है। 99 आहर पईन, 85 तालाब, 22 चेकडैम और 36 लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन किया गया। वहीं, 22 2 आहर पईन, 113 तालाब, 22 चेकडैम और 29 लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

नीतीश का निर्देश, तेजी से पूरा करें योजनाओं को

सीएम ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसे तेजी से पूरा करें। वर्ष 2006-07 में लुघ जल संसाधन विभाग का बजट 262 करोड़ था, जो अब 1020 करोड़ हो गया है। विभाग पर ग्रामीण इलाकों में सिंचाई उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी है। ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर काम लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *