भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के मसदी पंचायत के मसदी मौजा में भुदान के जमीन पर हाईकोर्ट के द्वारा स्टेटस लगने के बाबजूद अंचल अधिकारियों द्वारा दलबल के साथ पहुंचकर भुदान की जमीन को बाईजबरन नापी किया गया| वही इस मामले में भुदान के प्रचाधारी किसान विजय साह एंव रवि शंकर मंडल ने बताया कि भुदान का जमीन 55 एकड़ 38 डीसमील जमीन है| उस जमीन में 700 प्रचाधारी किसान है| यह सभी प्रचाधारी किसान 1987 ई. से घर बनाकर रह रहें हैं|
उस जमीन पर घोरघट के रहनेवाले चन्द्रिका यादव इनके पुत्र डीएम का धोस दिखाकर अंचल के अधिकारियों से मिलकर बाईजबर जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है| जबकि इस भुदान के जमीन पर हाईकोर्ट में केस नम्बर 13627 ऑफ 2015 ई. में मामला दर्ज होने पर हाईकोर्ट के द्वारा स्टेटस लगाया गया है| पुर्व में भी अंचल अधिकारी भवेश झा व अंचल अमिन अमित कुमार के द्वारा भुदान के जमीन पर नापी करने पहुचने पर हाईकोर्ट के स्टेटस लगने का कागजात देखने पर बिना नापी किये वापस चले गये थे|
तब पर भी अंचल अधिकारी रवि कुमार व थानाध्यक्ष प्रिय रंजन , सरकील इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, कृषि पदाधिकारी अजय मणि मजिस्ट्रेट के तौर पर उस भुदान की जमीन पर नापी करने पहुचने पर हाईकोर्ट के स्टेटस कागजात देखने पर भुदान की जमीन को बाईजबरन नापी किया गया| वही इस मामले में अंचला अधिकारी रवि कुमार बताया कि जमीन पर हाईकोर्ट के द्वारा स्टेटस लगा हुआ है तो नापी नहीं होगी| लेकिन उस जमीन पर नापी किया गया|
