कटिहार में पति की बेवफाई से आहत पत्नी ससुराल के बाहर धरना पर बैठ गई है। करीब आठ महीने पहले पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल की थाने में दोनों की शादी कराई थी। शादी के कुछ महीनों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे घर से बाहर निकाल दिया है। अब पीड़ित महिला अपने ससुराल के बाहर धरना पर बैठ गई है। मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले ताराचंद शाह की बेटी सविता का प्राणपुर के रहने वाले रामचंद्र शाह से पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों नगर के रामनगर मोहल्ले में लिव इन में रह रहे थे। बार-बार दबाव बनाने के बाद चंद्रशेखर शादी करने की बात को टाल जाता था। बाद में मामला पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पिछले साल तीन जुलाई को थाने के मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई गई।
शादी के 6 महीने तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में पति और ससुराल के लोग दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने सविता को घर से निकाल दिया। सविता के पति चंद्रशेखर के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जरा धमका कर यह शादी कराई थी। मामला कोर्ट तक पहुंच गया, जिसके कारण पुलिस भी इस मामले को लेकर परेशान है।
पति और ससुरालवालों की बेरूखी से आहत सविता पति के घर के बाहर धरना पर बैठ गई है। सविता का कहना है कि अब उसका जीना और मरना ससुराल में ही होगा। उसका कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी। सविता का ससुराल के बाहर धरना पर बैठना जिले में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस इस मामले में सुलह की कोशिश में लगी हुई है लेकिन ससुराल के लोग मानने को तैयार नहीं है।