जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने सोमवार को दो ट्वीट के जरिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नवादा में दिए गये भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि ‘माननीय गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए, सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े 81,000 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों? और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए।
बड़का झुह्वा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है।
श्री सिंह ने कहा कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद का राजनीतिक उपयोग आपलोग कैसे करते हैं, सभी लोग जानते हैं। वो चाहें तो अपना आवास ही राजभवन में रख लें पर परिणाम 2015 वाला ही होगा।
2024 में भारत भाजपा मुक्त होगा और बिहार से तो बड़का झुह्वा पार्टी को शून्य ही मिलेगा। कॉर्पोरेट घोटाले पर मौनव्रत धारण करने वाली पार्टी ने जुमलों और झूठे वादों के कारण अपनी विश्वसनीयता ही खो दी है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए। हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी? आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए।
