पटना । गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में कार्यक्रम रद्द होने के बाद भाजपा नेताओं ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में सासाराम में राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सम्राट अशोक जयंती के उपलक्ष्य में सासाराम में दो अप्रैल को प्रात 11.00 बजे से कार्यक्रम आयोजित था। लेकिन प्रशासनिक विफलता के कारण इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है।

शिष्टमंडल में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय, सैयद शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, विधान पार्षद संजय मयूख, देवेश कुमार, अनिल शर्मा, हरि सहनी, जनक राम, दिलीप कुमार जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, विधायक आलोक रंजन झा, जनक सिंह, संजय सरावगी, मुरारी मोहन झा, नीतीश मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, सुनील चौधरी, पवन यादव, निक्की हेम्ब्रम, राणा रणधीर, कुमार शैलेन्द्र, ललन कुमार सहित अन्य नेता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *