हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अगली रामनवमी तक राम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
उन्होंने यह बात गुरुकुल कांगड़ी विवि में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी देश में महर्षि दयानंद, स्वामी श्रद्धानंद और महात्मा गांधी की शिक्षा दृष्टि को जमीन पर उतार रहे हैं।
नई शिक्षा नीति को स्ट्रीमलेस और क्लासलेस बनाया गया है। मल्टीपल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट शिक्षा नीति का विशेष अंग है।
पीएम चाहते हैं कि युवाओं को ऐसा प्लेटफार्म मिले, जिस पर हमारे युवा खड़े होकर विश्व के साथ स्पर्धा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत और भारतीयता के गौरव को विश्व भर में बुलंद किया है।
देश की सुरक्षा से जुड़े ऐसे ढेर सारे प्रश्न थे, जो जो कभी हल नहीं होते थे, मोदी ने उन्हें चुटकी में हल कर दिया।