पटना । मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी होगा। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्राएं और 8 लाख छह हजार 201 छात्र थे।
रिजल्ट को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि मैट्रिक का मूल्यांकन तीन मार्च से शुरू हुआ था। इस बीच 8 और नौ मार्च को होली की छुट्टी रही। मूल्यांकन प्रक्रिया 12 मार्च तक होनी थी, पर बोर्ड ने 14 तक बढ़ा दिया था।