नई दिल्ली । भारत समेत नौ देश मंगलवार रात भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठे। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत करीब दर्जनभर राज्यों में लोग घरों से बाहर निकल गए। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व हिंदुकुश क्षेत्र में था।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 10.20 बजे भूकंप के झटकों से इमारतों के हिलने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। खबर के मुताबिक दो-तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आगरा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, देहरादून में भी तेज झटके महसूस किए गए।