रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन कल्चर को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. इस क्रम में बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर लोगों को तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इससे रेलवे को बड़ा मुनाफा हो रहा है. लेकिन बिहार के पटना में जो हुआ वो क्या था? विज्ञापन तो नहीं था? मामले से अगर आप वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें, पटना रेलवे जंक्शन की स्क्रीन पर कुछ देर के लिए पॉर्न यानी ब्लू फिल्म की क्लिप चलने लगी थी.
इस मामले ने रेलवे प्रशासन को हिलाकर रख दिया. बेइज्जती अलग हुई. गलती पर पर्दा डालने के लिए रेलवे को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी. तीन मिनट का पॉर्न वीडियो चलने के बाद हंगामा मच गया. जिसके बाद रेलवे ने सफाई में कहा कि मामले में संबंधित एजेंट पर ऐक्शन लिया गया है. एजेंसी पर भी कार्रवाई की गई और दो FIR दर्ज की गई. इतना ही नहीं संबंधित एजेंसी को टर्मिनेट करते हुए ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया.
कार्रवाई करने के बाद रेलवे सेवा ने ट्वीट किया…
सोशल मीडिया यूजर्स ने मामले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले पर पॉर्न इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस केंड्रा लस्ट ने भी ट्वीट किया है. केंड्रा ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिया है इंडिया. साथ ही केंड्रा ने अपने ट्वीट के साथ बिहार रेलवे स्टेशन हैशटैग लगाया.
याद दिला दें कि एक ऐसा ही मामला 2017 में दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सामने आया था. यहां भी विज्ञापन वाली स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चल गई थी. जिसके तुरंत बाद दिल्ली मेट्रो को वीडियो हटाना पड़ा था.