सहरसा के बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 18 मार्च को पहुंचे हाई स्कूल मैदान, सिहौल सहरसा


सहरसा मुख्यालय से सटे सत्तरकटैया के हाई स्कूल मैदान, सिहौल (पेट्रोल पम्प के पास), मे रोजगार मेला आयोजित होने जा रही है ।

जिसमें बेरोजगार नौजवान युवाओं के लिए बहुत सुनहरा मौका है । सहरसा जिला के जीविका के तरफ से 18 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है ।

विभिन्न सेक्टरों की कंपनियाँ होगी शामिल


जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक (अमित कुमार) ने बताया कि 18 मार्च को होने वाली रोजगार मेले मे लगभग 18 विभिन्न सेक्टरों की कंपनियों के द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा । इस रोजगार मेले मे बेरोजगार युवा-युवती 8वीं पास से स्नातक पास छात्र/छात्रा आवश्यक कागजात (छायाप्रती) के साथ हाई स्कूल मैदान, सिहौल (पेट्रोल पम्प के पास), सत्तरकटैया पहुँच कर रोजगार पा सकते है ।

इन कंपनियों मे रोजगार का है अवसर

जीविका के रोजगार प्रबंधक (नीलकमल) के द्वारा बताया गया कि इस रोजगार मेले मे नियुक्त करने वाली कंपनी एचसीएल, श्री कन्नापीरण मिल्स लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, लार्सोन & टुर्बो, एसआइएस सेक्युर्टी, टाटा मोटर्स, विसन इंडिया, नवभारत फर्टिलिसर, एडूसपार्क, समृद्ध भारत, बंसल, शिवशक्ति, संवेदना डेवेलोपमेंट सोसाइटी, होप केयर, आर्थिक हल युवाओं का बल, एलआईसी, आरसेटी, सामुदायिक आधारित संगठनों मे विभिन्न कैडर सहित अन्य कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दी जाएगी ।


वही इस रोजगार मेले मे नियोक्ता कंपनी के द्वारा युवक-युवतियों को न्यूनतम वेतन रु०5000/- से 16000/- अधिकतम वेतन दी जाएगी । इसके अलावा नियोक्ता कंपनी के द्वारा शर्त के अनुसार अन्य भत्ता सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *