भागलपुर के गौशाला परिसर में मनाया जाएगा 13वाँ बसंत महोत्सव. 18 मार्च को शहर के गौशाला परिसर से चरण पादुका सह बसंत महोत्सव दादी सेना के संयुक्त तत्वाधान में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. कलश शोभा यात्रा को लेकर संस्था के सदस्यों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.
कलश शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. संस्था के सदस्यों ने बताया कि हर साल भागलपुर में धूमधाम से बसंत महोत्सव मनाया जाता है इस बार भी यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें 800 महिलाएं कलश लेकर निकलेगी वहीं साथ में पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल होंगे।