नई दिल्ली । जमीन के बदले नौकरी मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। इसके पहले दो मौकों पर अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए तेजस्वी पूछताछ से दूर रह चुके हैं।
तेजस्वी ने इसके पहले कहा था कि वे अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं हो सकते हैं। ईडी के छापे के बाद उनकी पत्नी राजश्री की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मालूम हो कि लालू प्रसाद व उनका परिवार जमीन के बदले नौकरी मामले के आरोपों में घिरा है।
लालू, राबड़ी व मीसा की आज सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी
पटना। जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगी। राबड़ी देवी मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं। इसी मामले में 6 मार्च को पटना में राबड़ी से करीब तीन घंटे तक सीबीआई की टीम ने पूछताछ की थी।
