पटना। बिक्रमगंज व आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह ने शुक्रवार को जदयू से इस्तीफा दे दिया। पटना में एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस्तीफे का एलान किया।
कहा कि नीतीश कुमार से मैं कभी जुदा नहीं होना चाहती थी, पर उनके द्वारा जंगल राज के युवराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद से बिहार की जनता डर गई है। पुराने दौर की वापसी दिख रही है। ऐसे में जदयू के साथ मेरा रहना नाइंसाफी होता। अपने समर्थकों के साथ विचार कर अगले कदम पर निर्णय करूंगी।
कहा कि मेरे पति अजीत सिंह कांग्रेस में थे, लेकिन वे नीतीश कुमार के साथ बिहार को आतंकराज से मुक्त कराने की लड़ाई में साथ आए, मुक्ति भी मिली। एक सड़क दुर्घटना में मेरे पति दिवंगत हो गए। फिर नीतीश कुमार ने बिहार की जनता की सेवा का मुझे मौका दिया।
पूरी निष्ठा के साथ जदयू में रही। अब दुखद पहलू है कि उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इसके बाद तो मैं विचलित हो गई। मेरे लोग कहने लगे कि अब जदयू में क्या बचा है। आरोप लगाया कि नीतीश जी ने जदयू के साथियों के संघर्ष को भुला दिया है। अशोक शर्मा, राकेश पाठक, शिव शंकर सिंह ने भी जदयू से इस्तीफा दिया।