सीतामढ़ी । जिले के सोनबरसा प्रखंड में शादी के दौरान बजाए जा रहे डीजे की तीव्र ध्वनि से दूल्हे की स्टेज पर ही मौत हो गई।
उसे हार्ट अटैक आया और वह कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
घटना उस वक्त घटित हुई, जब जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने अभिभावकों का आशीर्वाद ले रहे थे। तभी दरवाजे पर डीजे बजाया जाने लगा। उसकी तेज आवाज से दूल्हा मूर्च्छित होकर स्टेज पर ही गिर गया। दूल्हे को स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
चिकित्सक के अनुसार दूल्हे की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। मृतक की पहचान जिले के परिहार थाना क्षेत्र के मनिथर गांव के वार्ड 9 निवासी स्व. गुदर राय के सबसे छोटे पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। बता दे कि बुधवार को परिहार के मनियर से सोनबरसा के इंदरवा गांव में आई हुई थी।
मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि घर से बारात निकली थी। तब तक सुरेंद्र ठीक था। लेकिन जलमासा बारात दरवाजा लगाने के लिए निकलने के दौरान बजाए गए डीजे के समय से ही उसके द्वारा ध्वनि को कम करने को कहा जा रहा था। लेकिन, ध्वनि कम न किए जाने पर उसके द्वारा अपने रथ को डीजे ट्रॉली से पीछे रखने को कहा गया था।
जिसके बाद दरवाजा लगा। उस वक्त भी सुरेंद्र आवाज कम करने की कह रहा था। लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं जयमाला के बाद अचानक से फिर डीजे को चालू कर दिया गया। इसी दौरान सुरेंद्र अपना कलेजा पकड़कर मूच्छिंत हो जमीन पर ही गिर गया।