सहरसा में दूसरी बार बानेश्वर महोत्सव का आयोजन बानेश्वर धाम देवना में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा किया गया महोत्सव का शुभाआरम्भ पूर्व कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह विधायक आलोक रंजन विधायक रत्नेश सादा,एमएलसी अजय कुमार सिंह, डीएम आनंद शर्मा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया ,

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि देवना में स्थापित शिवलिंग पुरातत्व शताब्दी का है उन्होंने कहा जब मैं कला संस्कृति विभाग का मंत्री था तो यह महोत्सव का शुरुआत किया गया था और आज मैं मंत्री नहीं हूं फिर भी यह महोत्सव हुआ है इससे मैं काफी खुश हूं उन्होंने कहा कि बाबा बाणेश्वर के कृपा से सभी काम हो रहा है,

आज उन्हीं के कृपा से दूसरी बार बनेश्वर महोत्सव हो रहा है इसका आयोजन बहुत कम समय में हुआ अगली बार भव्य तरीका से महोत्सव मनाया जाएगा वही मौके पर मौजूद एमएलसी अजय कुमार सिंह ने संबोधन करते हुए बाणेश्वर मंदिर के प्रांगण में बने पोखर का सौंदर्य करण करने का जिला अधिकारी से आग्रह किया सोनबरसा विधानसभा के विधायक रत्नेश सादा ने भी महोत्सव में पहुंचे लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे साथ ही उन्होंने पूर्व कला संस्कृत मंत्री आलोक रंजन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं के प्रयास से देवना में बानेश्वर महोत्सव हो रहा है,

जिला अधिकारी आनंद शर्मा ने संबोधन करते हुए लोगों को महादेव के गुणों के बारे में जानकारी दिया उन्होंने कहा कि यदि शिव में से ई निकाल दिया जाए तो वह शव बन जायेगा यानी स्त्री की उन्होंने जीवन भर कितनी इज्जत की है यह सीखने की आवश्यकता है कि हमारे घर में जो भी स्त्रियां हैं जो भी महिलाएं हैं जो भी बच्ची है सबको एक बराबर के लेकर चलना आज कुछ सीख कर जाना है,

तो शिव की संयुक्त सिख कर जाना कि घर में पुरुष और महिला में कोई अंतर नहीं है सबको एक बराबर समान देखना है हम एक बराबर तो हर पिता को एक चीज सीखना कर जाना है कि अपने घर में बेटी और बेटी की परवरिश में कोई भेदभाव नहीं करना है जो ताली अपने बेटे के लिए बजाते हैं वही ताली अपनी बेटी के लिए भी बजाना है वहीं शिक्षा बेटी को भी देना क्योंकि आने वाले समय में बेटा से बदले बेटी रोशन करती, मौके एसडीओ प्रदीप झा,मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मनी,डीएसपी संतोष कुमार,जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव,प्रमुख रचना प्रकास, बीडीओ सुनीता साहू, पीओ वीरेंद्र कुमार, मुखिया ललन यादव,सुमन झा, सहित अन्य मौजूद रहे

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *