सदर अस्पताल, भागलपुर के सभागार में महिला आरोग्य समिति के अध्यक्षों, सचिवों और सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति, भागलपुर के सहयोग से JSI के अर्बन हेल्थ – रूटीन इम्यूनाइजेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मनोज चौधरी एवं जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार – भागलपुर द्वारा किया गया ।अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट ने बताया की नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति का गठन किया जाता है।
नगरीय आशा इसकी सदस्य सचिव होती है तथा समिति के सदस्यों में से एक का चुनाव सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में किया जाता है। यह 200 से 500 घरों पर बनाई जाने वाली ऐसी समिति है जो स्वास्थ्य, स्वच्छता ,पेयजल तथा साफ सफाई संबंधी कार्यो की देखरेख के लिए बनाई गई है । यह समिति प्रतिमाह सभा कर मोहल्ले, बस्ती की जटिल समस्याओं पर चर्चा करती है और बस्ती के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम, योजनाओं का लाभ आदि जन-मानस को बताती है।
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत किया और महिला आरोग्य समिति से जुड़े सभी प्रतिभागियो को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में अवगत करवाया।
इस प्रशिक्षण में अनुपम वर्मा, डॉ पंकज पटेल , श्रीमती रश्मि सिंह, अमित कुमार , JSI अर्बन हेल्थ – रूटीन इम्यूनाइजेशन ने महिला आरोग्य समिति से जुड़े विभिन विषयों जैसे कि- महिला आरोग्य समिति का गठन, इसके कार्य , विभिन्न सदस्यों की भूमिका तथा शहरी स्वास्थ्य के प्रमुख सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय इत्यादि पर प्रशिक्षण प्रदान किया गयाI
डॉ. मनोज चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, भागलपुर द्वारा टीकाकरण पर बुनियादी जानकारी प्रदान की गयी , प्रशिक्षण सत्र UHND सेवाओं जैसे स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, स्तनपान, परिवार कल्याण इत्यादि लिए महिला आरोग्य पुस्तिका के माध्यम से समुदाय को संगठित करने के लिए सामुदायिक बैठकों का आयोजन समूह कार्य के माध्यम से समझ प्रदान किया गया साथ ही स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक व जेंडर (gender) के विषय में रोचक तरीके से चर्चा करायीI
इस प्रथम बैच के प्रशिक्षण में कुल 45 प्रतिभागियों (15 अध्यक्षों, 15 सचिवों तथा 15 सदस्यों) ने भाग लिया।
l
सदर अस्पताल, भागलपुर के सभागार में महिला आरोग्य समिति के अध्यक्षों, सचिवों और सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति, भागलपुर के सहयोग से JSI के अर्बन हेल्थ – रूटीन इम्यूनाइजेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस प्रशिक्षण का आयोजन किया।
इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मनोज चौधरी एवं जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार – भागलपुर द्वारा किया गया ।अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट ने बताया की नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति का गठन किया जाता है। नगरीय आशा इसकी सदस्य सचिव होती है तथा समिति के सदस्यों में से एक का चुनाव सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में किया जाता है। यह 200 से 500 घरों पर बनाई जाने वाली ऐसी समिति है जो स्वास्थ्य, स्वच्छता ,पेयजल तथा साफ सफाई संबंधी कार्यो की देखरेख के लिए बनाई गई है । यह समिति प्रतिमाह सभा कर मोहल्ले, बस्ती की जटिल समस्याओं पर चर्चा करती है और बस्ती के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम, योजनाओं का लाभ आदि जन-मानस को बताती है।
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत किया और महिला आरोग्य समिति से जुड़े सभी प्रतिभागियो को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में अवगत करवाया।
इस प्रशिक्षण में अनुपम वर्मा, डॉ पंकज पटेल , श्रीमती रश्मि सिंह, अमित कुमार , JSI अर्बन हेल्थ – रूटीन इम्यूनाइजेशन ने महिला आरोग्य समिति से जुड़े विभिन विषयों जैसे कि- महिला आरोग्य समिति का गठन, इसके कार्य , विभिन्न सदस्यों की भूमिका तथा शहरी स्वास्थ्य के प्रमुख सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय इत्यादि पर प्रशिक्षण प्रदान किया गयाI
डॉ. मनोज चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, भागलपुर द्वारा टीकाकरण पर बुनियादी जानकारी प्रदान की गयी , प्रशिक्षण सत्र UHND सेवाओं जैसे स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, स्तनपान, परिवार कल्याण इत्यादि लिए महिला आरोग्य पुस्तिका के माध्यम से समुदाय को संगठित करने के लिए सामुदायिक बैठकों का आयोजन समूह कार्य के माध्यम से समझ प्रदान किया गया साथ ही स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक व जेंडर (gender) के विषय में रोचक तरीके से चर्चा करायीI
इस प्रथम बैच के प्रशिक्षण में कुल 45 प्रतिभागियों (15 अध्यक्षों, 15 सचिवों तथा 15 सदस्यों) ने भाग लिया।
