शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी दोनों भाई बहन खुशबू कुमारी और शेखर सुमन 38 वी राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने के लिए शेखपुरा जिला से पटना के लिए हुए रवाना ।
इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संग के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी और शेखर सुमन का चयन बिहार ताइक्वांडो टीम में सीनियर वर्ग में हुआ यह दोनों अपने भाई बहन हैं जोकि बंगाली पर शिक्षक कॉलोनी इनका घर है , इनके पिता का नाम कालीचरण प्रसाद और माता मीना देवी है। ,
दोनों भाई बहन पटना में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं ।
खुशबू कुमारी अब तक 10 बार राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलते हुए 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य हासिल किये एवं 2017 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कैडेट प्रतियोगिता जोकि इजिप्ट में आयोजित थी उसमें भी खुशबू भाग ले चुकी है।
शेखर सुमन 13 बार राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेलते हुए 7 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक बिहार की झोली में देते हुए शेखपुरा जिला का नाम रौशन क्या है। शेखर सुमन ताइक्वांडो से ही सेना में भर्ती हुए हैं और वह अभी बेंगलुरु में पोस्टेड हैं ।
विश्वजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों के बड़े भाई कुंदन कुमार भी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं बिहार को कई पदक दिए हैं एवं यह ताइक्वांडो प्रशिक्षण भी देते हैं ।
बिहार टीम में कुल 18 खिलाडी शामिल है , जिसमें से 8 बालक और 8 बालिका शामिल है । इन खिलाडियों का जिम्मा 2 कोच के हाथों में सौंपा गया है।
बिहार टीम आज पटना से पुदुचेरी तेलंगाना के लिए रवाना होंगे जो कि राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पुदुचेरी तेलंगाना में आयोजित 38 वी राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक होनी है ।
विश्वजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला से ताइक्वांडो खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई पदक बिहार की झोली में दिए हैं ।
दोनों भाई बहन खुशबू कुमारी और शेखर सुमन से भी काफी उम्मीद है कि वह बिहार को पटक देने में सफल होंगे ।
इसके लिए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संग के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी , उप-सचिव सलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रामशंकर कुमार ताइक्वांडो प्रशिक्षक :- अमर कुमार, कुंदन कुमार, रविसागर, सूर्यदेव कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ियों में :- रोहित कुमार, बंटी कुमार, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, निखिल कुमार, आशीष कुमार ,हर्ष उज्जवल ,अभिजीत आनंद, गौरव कुमार, अजय कुमार, एवं कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्षवर्धन को बिहार ताइक्वांडो टीम में शामिल होने के लिए पटना के लिए शेखपुरा से किए रवाना ।
