कसमाबाद गाँव में सरस्वती पूजा विसर्जन का विडियो फेसबुक पर अपलोड करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना की छानबीन में जुटी
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद कसमाबाद गाँव में सरस्वती पूजा विर्सजन का विडियो फेसबुक पर विडियो अपलोड करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है| वही इस मामले में घायल महिला पुनम देवी एंव संतोष शर्मा ने बताया कि आनंद शर्मा ने हमारे परिवार एंव बेटी का डांस का विडियो फेसबुक पर अपलोड बिना अनुमति का कर दिए|
मना करने पर आनंद शर्मा, कुंदन शर्मा, अमित शर्मा, सुबोध शर्मा, सहित सभी परिवार मिलकर लोहे का रड्ड , लाठी डंडे से प्रहार करते घायल कर दिया गया और हथियार लहराते हुए गोली मारने की धमकी दिया| वही डॉ ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है| घटना स्थल पुलिस पहुचकर दोनों पक्षों को थाना बुलाकर आवेदन लेते घटना कि छानबीन में जुट गई है|
