बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित लक्ष्मी ज्वेलर में बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर द्वारा दुकान के मेन गेट को तोड़ अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 12 हजार नगद सहित 50 से 60 हजार के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है. पीड़ित दुकान मालिक अशोक स्वर्णकार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया

कि बीती रात करीब 7.30 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा फोन पर दुकान के मेन गेट के तोड़ दिए जाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंच देखने पर दुकान से नगदी सहित ग्राहकों द्वारा ठीक कराने को दिया गया सोने चांदी का जेवरात गायब था. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान से लगभग 60 से 70 हजार के नगदी सहित सामान की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई है.

इधर बाजार के दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार पर गस्ती नहीं करने का आरोप लगाते हुए बाजार पर गस्त को तेज करने के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. इधर पीड़ित दुकानदार द्वारा चोरी की घटना की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंच सदर थाना की पुलिस ने पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली.

दुकानदार द्वारा चोरी की घटना को लेकर थाने में आवेदन दे सामानों की बरामदगी समेत चोर की गिरफ्तारी की मांग की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन मिला है. जांच की जा रही है जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा.