दरभंगा की डिप्टी मेयर नाजिया हसन पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस संबंध में डिप्टी मेयर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि वह बुधवार की रात क्षेत्र से भ्रमण कर लौटीं ।
दरभंगा की डिप्टी मेयर नाजिया हसन पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस संबंध में डिप्टी मेयर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि वह बुधवार की रात क्षेत्र से भ्रमण कर लौटीं। इसके बाद वह कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकलीं। जब कचरा फेंककर लौट रही थी तो उन्होंने दो किशोरों को कुछ सूंघते हुए देखा। उसके बाद वे अपने घर में लौटने लगीं। इसी बीच दोनों लफंगों ने पीछे से उनकी गर्दन में कोई कपड़ा फंसा दिया और उसे दबाने का प्रयास किया।
डिप्टी मेयर जोर लगाकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही थीं और दोनों लफंगे उन्हें पीछे खींचने में लगे हुए थे। इस दौरान उन्होंने शोर भी मचाया, पर उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। वह जैसे-तैसे अपने कमरे में प्रवेश कर गईं। उसके बाद वह आधे घंटा तक डर के मारे बेहोश रहीं। हालांकि डिप्टी मेयर ने इस मामले को लेकर कहीं लिखित शिकायत नहीं की है।
इधर, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह प्रवक्ता मो. असलम ने डिप्टी मेयर सह कांग्रेस की जिला महासचिव नाजिया हसन के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन से अपराधियों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने एवं डिप्टी मेयर को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
वहीं सीपीआई के सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी ने डिप्टी मेयर से मिलकर घटना की जानकारी ली। इस हमले को लेकर सीपीआई के वरिष्ठ नेता चंदेश्वर सिंह, छात्र नेता शरद कुमार सिंह, शशि रंजन प्रताप आदि ने आक्रोश व्यक्त कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
