आगामी 22 जनवरी को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का भागलपुर में राज्य व जिला स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें लंबित 8 सूत्री मांगों को लेकर आज प्रेस वार्ता का आयोजन प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया गया,
उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हमने पटना के गर्दनीबाग में भी 10 तारीख को प्रदर्शन किया था, सरकार के सचिव से वार्ता भी हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री स्तर पर बातचीत नहीं हुई, सम्मेलन में भागलपुर जिला के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष सचिव व जन वितरण दुकानदार के साथ-साथ बिहार के 38 जिलों से जन वितरण दुकानदार,
अध्यक्ष व सचिव भी सम्मिलित हो रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर अगले 3 महीने के अंदर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन द्वारा हड़ताल किया जाएगा साथी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की भी बात कही गई।