इस्लामाबाद ।
बेतहाशा महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से हुए तीन युद्धों को लेकर पछतावा जताया है।
उन्होंने कहा, जंग लड़कर हमें सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी मिली है। हमने सबक सीखा है। अब हम शांति से रहना चाहते हैं।
पाक पीएम ने कहा, भारत-पाक पड़ोसी देश हैं और उन्हें साथ ही रहना है। यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें और प्रगति करें या आपस में झगड़ा कर समय एवं संसाधन बर्बाद करें।
पाक प्रधानमंत्री ने दुबई स्थित अल अरबिया समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कश्मीर समेत विभिन्न मुद्दों के हल के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वार्ता का संदेश भेजा है।
उन्होंने कहा कि हम ज्वलंत मुद्दों के हल के लिए गंभीरता से विचार करें। संयुक्त अरब अमीरात वार्ता में अहम भूमिका निभा सकता है।