नाथनगर । गोसाईंदासपुर पंचायत का निरीक्षण करने बुधवार को सीओ स्मिता झा पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
सीओ ने बताया कि हरिदासपुर गांव में पानी की आपूर्ति ठीक थी, लेकिन गोसाईंदासपुर में लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा था।
कई नल की टोटी से पानी बर्बाद होता दिखा। इसके अलावा मथुरापुर हाईस्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों को पठन पाठन का कार्य नहीं कराया जा रहा था। बच्चे जो भी आए थे वे अपने एडमिट कार्ड संबंधित कार्य कर रहे थे।