नाथनगर । मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की नूरपुर पंचायत के करेला स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अज्ञात बदमाशों ने शटर तोड़कर बैंक में चोरी की कोशिश की। घटना मंगलवार देर रात दो बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे तीन बदमाश लोहे के रॉड लेकर बैंक का शटर तोड़ रहे थे। बदमाश बैंक के अंदर घुसने का प्रयास कर ही रहे थे कि मकान मालिक तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जग गए। इसके बाद सभी बदमाश भाग गए।

सूचना मिलने के बाद घने कोहरे में बैंक शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा, लेकिन घने कोहरे से बदमाशों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। बैंक के पास से पुलिस ने दो राडनुमा खंती बरामद किया है।

थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत पर घटना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

गौरतलब है कि जब करेला स्थित ग्रामीण बैंक में चोरी के प्रयास की खबर शहर में फैली तो अन्य बैंकों में भी सुरक्षा के लिहाज से हर जगह पुलिस गस्ती देखी गई।

ग्रामीण बैंक में बदमाशों के घटना को अंजाम देने की कोशिश करना पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती से कम नहीं है। स्थानीय लोगों ने दबे जुबान से स्थानीय थाना की गस्ती को भी नाम मात्र की बात कही।

न गार्ड और न सायरन करता है काम

इस शाखा में हर दिन यहां लाखों का लेनदेन होता है। इसके बावजूद एक भी सुरक्षा गार्ड बैंक में नहीं है। वहीं बैंक का सायरन भी काम नहीं करता है। थानाध्यक्ष ने बताया इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *