भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक की एटीएम से आठ लाख 98 हजार तीन सौ रुपये के गबन मामले में दोनों ऑपरेटर अभिनव कुमार और अमित कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
दोनों ललमटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अमित कुमार के पास से पुलिस ने 70 हजार रुपये बरामद किया था।
एटीएम में कैश रखने वाली एजेंसी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने ही दोनों ऑपरेटर को सोमवार को पुलिस को सुपुर्द किया था।
जोगसर थानेदार का कहना है कि पुलिस को अभी तक एटीएम का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है।
