भागलपुर सुलतानगंज के कृम्हारगली में लालपीर बाबा दरगाह में दो चोर द्वारा दान पेटी से चोरी करने पर सुबह चोर द्वारा चोरी की गई रुपये लेकर जाने के दौरान ग्रामीणों ने चोर को रंगेहाथ पकड लिया गया| चोर को ग्रामीणों द्वारा पिटाई करने पर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सुचना देने पर मौके पर पुलिस पहुचकर चोर को थाना लाया गया है|
वही चोर घाट रोड के तांती टोला के रहनेवाले गुलशन कुमार ने बताया कि दोस्तों के साथ देररात दान पेटी से दान किया गया सिक्का एंव रुपये की चोरी की गई है| जो सुबह चोरी की गई रुपये को ले जाने पर ग्रामीणों ने मुझे पकड लिया है| वही पुलिस पुरे घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है|