अफरातफरी में चोटिल हो गए कई यात्री

फायर अलार्म की अवाज सुनकर कोच के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान जैसे ही किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी तो पहले निकलने की कोशिश में कई यात्री चोटिल हो गए।

दो घंटे लेट करा दी ट्रेन

कोहरे के कारण सप्तक्रांति एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी। जब चूहे ने फायर अलार्म बजाकर अफरातफरी मचाई तो समस्या का पता लगाने में एक घंटा और लग गया।

बरेली। सप्तक्रांति एक्सप्रेस में आधी रात को फायर अलार्म बजने से सनसनी फैल गई। यात्री आनन-फानन में नींद से जागे और चेन खींचकर ट्रेन से कूद गए।

लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि यह अलार्म एक चूहे की वजह से बज उठा था जिसने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी। बुधवार रात देर करीब 3.20 बजे जब ट्रेन संख्या 12557 शाहजहांपुर के बंथरा पहुंची तो यात्री सर्द रात में कंबल में लिपटकर सो रहे थे। अचानक थर्ड एसी के बी-1 कोच में फायर अलार्म बजने लगा। यात्री भागने लगे।

सूचना पर बी-2 और बी-3 कोच में भी खलबली मच गई। तुरंत ही किसी सज्जन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। मुसाफिर ट्रेन से उतरकर पटरियों से दूर खड़े हो गए। जानकारी मिलते ही लोको पायलट राजकुमार ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद रेलकर्मियों ने अलार्म सिस्टम को चेक करने की सोची कि कहीं शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ है। जैसे ही बॉक्स को खोला तो उसमें चूहा मरा मिला। उसे देखते ही सभी को मामला समझने में देर नहीं लगी।

बुधवार देर रात कंट्रोल रूम पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस में फायर अलार्म बजने की सूचना मिली। टीम के पहुंचने से पूर्व ही रेलकर्मियों से समस्या के हल की सूचना मिल गई।

-अभिषेक बिजारणिया, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *