पटना । सारण जहरीली शराब कांड की जांच (अपराध अनुसंधान विभाग) सीआईडी की मद्य निषेध इकाई को सौंपी गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। इस कांड में 78 की मौत हो गई है।
इस मामले में मशरख थाना कांड संख्या 583/22 और इसुआपुर थाना कांड संख्या 280/22 दर्ज किया गया है। इन्हीं दोनों मामले में अनुसंधान का दायित्व सीआईडी के मद्य निषेध प्रभाग को सौंपा गया है।
पुलिस ने 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी रामबाबू महतो, होम्योपैथिक दवा और केमिकल की आपूर्ति करने वाले राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर व शैलेंद्र, संजीव को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि जांच के लिए छपरा जल्द ही टीम जाएगी।