भागलपुर ।
शहर में स्मार्ट ट्रैफिक के लिए मंगलवार से 14 रूटों पर सिग्नल का ट्रायल शुरू होगा। सुबह आठ बजे से नई व्यवस्था के लिए वन-वे परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पदाधिकारियों और जवानों को निर्देशित किया है।
डीएसपी ट्रैफिक प्रकाश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल शुरू करने के लिए कई जरूरी सुझाव दिए गए थे। इसमें डिवाइडर का काम लगभग पूरा है। मंगलवार को सभी लोग मूवमेंट में रहकर स्थितियों को देखेंगे।
19 दिसंबर 2022 को डीएम ने नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू करने की समीक्षा की थी। तब 24 दिसंबर को आधे-अधूरे इंतजाम के बाद नई व्यवस्था का ट्रायल शुरू हुआ, लेकिन सिग्नल का ट्रायल केवल तिलकामांझी, कचहरी और नगर निगम चौक पर ही हुआ।
यह व्यवस्था भी कुछ देर में ही धाराशायी हो गई। तत्काल डीएम के आदेश पर पुरानी वन-वे व्यवस्था बहाल कर दी गई थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी द्वारा तीन जनवरी 2023 को ट्रायल शुरू करने की बात कही गई थी। उसी के अनुसार नई व्यवस्था लागू होगी।
यहां लगाए गए हैं सिग्नल
जीरोमाइल चौक, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, नगर निगम चौक, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, गुड़हट्टा चौक, शीतला स्थान चौक, अलीगंज चौक, गुमटी नंबर तीन, चंपापुल।
इन रूटों में स्थगित होगी वन-वे व्यवस्था
तिलकामांझी से कचहरी चौक, कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक, नगर निगम चौक से कचहरी चौक, कचहरी चौक से नगर निगम चौक, तिलकामांझी चौक से नगर निगम चौक, स्टेशन चौक से तातारपुर चौक, स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, तातारपुर चौक से स्टेशन चौक, कोतवाली से स्टेशन चौक।