बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर राज्य में मतदाता को जागरूक करेंगी। मतदाता जागरूकता के लिए चलने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए उन्हें आईकॉन बनाया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय के प्रस्ताव पर मैथिली ठाकुर को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मंजूरी दी गयी है। सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के स्वीप गतिविधियों के प्रभारी पदाधिकारी कपिल शर्मा ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि इसके पूर्व हाल ही में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने भी मैथिली ठाकुर को बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया है। मैथिली ठाकुर अब बिहार खादी के साथ ही मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों में भी शामिल होंगी।
क्या है स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम को स्वीप के रूप में जाना जाता है। यह मतदाता शिक्षा, जागरूकता एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।