पटना के अलावे मुजफ्फरपुर में भाजपा नेत्री निर्मला साहू ने मेयर पद पर जीत दर्ज किया है। निर्मला साहू ने कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी के समर्थन वाले उम्मीदवार राकेश कुमार पिंटू को पराजित किया।
बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में सभी नगर निगमों के चुनाव परिणाम आ गए हैं। जनता ने राज्य के सभी 17 नगर निगम में अपना मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिया है। नगर निकाय चुनाव में बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन और विपक्षी दल बीजेपी के समर्थन से बने मेयर और उप मेयर का फिगर भी साफ हो गया है।
राज्य के 6-6 नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा और महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा किया है। वही डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी के तीन तो महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज किया है।
राजधानी पटना के मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा किया है। वहां पार्टी समर्थित उम्मीदवार सीता साहू दूसरी बार मेयर बनी हैं। इसके साथ बिहार के चार बड़े नगर निगम के मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कब्जा कर लिया है।
पटना के अलावे मुजफ्फरपुर में भाजपा नेत्री निर्मला साहू ने मेयर पद पर जीत दर्ज किया है। निर्मला साहू ने कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी के समर्थन वाले उम्मीदवार राकेश कुमार पिंटू को पराजित किया। मुजफ्फरपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और वर्तमान नगर विधायक विजेंद्र चौधरी खुलकर आमने सामने आ गए थे भागलपुर में बीजेपी के समर्थन से डॉक्टर वसुंधरा लाल ने जदयू विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी को पराजित किया । कटिहार में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार उषा देवी अग्रवाल मेयर बनी हैं। इसके अलावा आरा में इंदु देवी और छपरा में राखी गुप्ता ने बीजेपी के समर्थन से मेयर की सीट पर कब्जा कर लिया है।
सत्ताधारी महागठबंधन की बात करें तो मोतिहारी में राजद समर्थित प्रीति गुप्ता तो समस्तीपुर में कांग्रेस नेता की पत्नी अनीता राम मेयर बनी हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के समर्थन से 3 बने हैं। इनमें पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी, मुंगेर की मेयर कुमकुम कुमारी और बेगूसराय की पिंकी देवी शामिल हैं।
राज्य के 17 नगर निगम के डिप्टी मेयर के रिजल्ट की बात करें तो बीजेपी के समर्थन से 3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। राजधानी पटना के उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी को बीजेपी ने समर्थन दिया। इसके अलावा आरा नगर निगम में पूनम देवी और मोतिहारी में लालबाबू गुप्ता भाजपा समर्थित उप मेयर बने हैं।