कासगंज के सहावर में शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापिका में दूध वितरण को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों में जूते चप्पल भी चल गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव बघारी कला के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को दूध वितरण को लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षा मित्र में आपस में झगड़ा हो गया। देखते देखते प्रधानाचार्य शिक्षामित्र में जमकर मरपीट होने लगी। दोनों ही ओर से एक दूसरे की जूते और चप्पलों से पिटाई कर दी। प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र में मारपीट होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।

दोनों ही महिलाओं, प्रधानाचार्य एवं शिक्षा मित्र ने एक दूसरे के विरुद्ध सहावर थाने में मारपीट व अभद्रता के मामले की तहरीर दी है। वहीं सहावर पुलिस ने दोनों ही महिला प्रधानाचार्य शिक्षामित्र को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर में चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।

उक्त मामले में सहावर थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात की है। वहीं उन्होंने शिक्षा विभाग व उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि रविवार को एबीएसए स्कूल आकर मामले की जांच करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *