सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद वार्ड 24 से विजयी हुए दुर्गेश
सहरसा जिला जहाँ प्रथम चरण में सहरसा जिले के चार नगर पंचायत एवं एक नगर परिषद क्षेत्र में 18 दिसंबर को हुए चुनाव को लेकर आज मतगणन का कार्य चल रहा है। जिला स्कूल एवं ग्रल हाई स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां नगर पंचायत सोनबर्सा, सौरबाजार, बनगांव, नौहट्टा और नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य आरंभ है
जिले दो जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए है। परिणाम आ चुके है। कई नगर पंचायत के परिणाम आ गए है, अपनी जीत पर उम्मीदवार ने जनता को बधाई दी है। वही सिमरी बख्तियारपुर वार्ड 24 से विजयी हुए पूर्व विडियो के पुत्र दुर्गेश कुमार ने मिडिया से बात करते हुए कहां कि जनता का आशीर्वाद मिला है ,
युवाओ का साथ मिला और बुजुर्गो का आशीर्वाद मिला मै अपने वार्ड का सर्वागीण विकास करूंगा जो भी समस्या है उसे दूर करूँगा, उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगो के लिए हर संभव काम करूंगा जो भी समस्या है उसका निष्पादन करूंगा।
जनता का जो भी समस्या है उसका मै दूर करूँगा इस दौरान दुर्गेश के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहें जहाँ सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दिया है उन्होंने कहा जनता हमपर विश्वास किया है मै उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा उनके दुख सुख में साथ रहुगा साथी जो भी सरकार की जनकल्याणकारी योजना है उसे मैं धरातल पर लाऊंगा , साथ ही उनके मौजूद समर्थक ने कहा स्वर्गीय राजेन्द्र पासवान के सपना के साथ जनता मालिक का भी सपना साकार हुआ जहाँ सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 24 से दुर्गेश विजयी हुए