जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज के परिजन खतरनाक रसेल वायपर सांप रख कर चले गये. इस वजह से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन एचडीयू में मरीज के परिजन खतरनाक रसेल वायपर सांप रख कर चले गये. गनीमत यह था कि सांप प्लास्टिक डिब्बे में बंद था.

दरअसल, इस विभाग में कहलगांव एनटीपीसी के समीप रहने वाले 55 साल के मरीज सत्येंद्र सिंह भर्ती थे. इनके बेड के पास एक प्लास्टिक का डिब्बा रखा हुआ था. जिस पर लोगों की नजर पड़ी. कर्मी ने डिब्बे का कवर हटाया, तो उसमें सांप दिखा. यह देख कर्मी भय में आ गये .

कंट्रोल रूम को दी गयी सूचना

आनन-फानन में कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी. फिर मरीज के साथ-साथ इनके परिजनों को खोजना शुरु किया गया. पता चला मरीज बिना किसी को बताये रविवार रात को अस्पताल से अपने घर चले गये है. इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजर ने सूचना वन विभाग के रेंजर बीके सिंह को दी. तीन लोगों की टीम के साथ रेंजर अस्पताल आये और सांप को अपने साथ ले गये.

सांप मिलने से गंभीर रोगी व परिजन हुए परेशान

बता दें कि डीएचयू में वैसे मरीजों को रखा जाता है, जिनको आइसीयू की जरूरत होती है. दूसरे शब्दों में कहे तो जिस मरीज को आइसीयू नहीं मिल पाता है उनको एचडीयू में रखा जाता है. आइसीयू की तर्ज पर इस विभाग को बनाया गया है. ऐसे में यहां सांप मिलने से गंभीर रोगी के परिजन भी परेशान हो गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *